ऋषिकेश। मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस से आरोपियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार भी।
थाना मुनि की रेती प्रभारी एस के सकलानी के अनुसार खुशीराम पुत्र कारिंदा सिंह निवासी गुप्ता गली सोमेश्वर नगर ऋषिकेश ने तहरीर दी थी कि वह ट्रैक्टर ट्रॉली से अपने साथियों के साथ ईट उतार रहे थे तभी अभियुक्तगण प्रमोद, श्रवण, राकेश कोली निवासी गण ढालवाला ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसकी विवेचना चौकी प्रभारी ढालवाला विनोद कुमार के सुपुर्द की गई। विचेचना के क्रम में विवेचक विनोद कुमार मय कांस्टेबल पदम सिंह, दिनेश शर्मा ,शैलेन्द्र नेगी के साथ अभियुक्त गण को गिरफ्तार करने गए तो अभियुक्तगण अपने विरुद्ध दर्ज मुकदमे को लेकर उत्तेजित हो गए और पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की व मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। अभियुक्त गणों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। थाना मुनिकीरेती पर कांस्टेबल पदम सिंह की तहरीर पर अभियुक्तगण के विरुद्ध पुलिस टीम पर हमला करना व सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया व पुलिस कर्म गण का नरेंद्र नगर चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया।अभियुक्त राकेश कोहली के पूर्व में अपने भाई की हत्या करने के संबंध में थाना मुनि की रेती में मामला पंजीकृत है।
                




















































