तीन चोर लाखों की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार

0
668
भाजपा

देहरादून,  शहर में विगत दिनों हुई चोरियों का खुलास करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुए माल बरामद कर दिया है। तीनों के पास से चोरी के जेवर व नकदी सहित मोबाइल फोन अदि​ बरामद हुई है।

बीते एक मार्च को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के लक्खीबाग निवासी फराहिम के घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी हुई थी। वहीं नाज निवासी मुस्लिम कालोनी लक्खीबाग देहरादून के घर से बीते 15 जुलाई को रात में ताला तोड़ कर एक लाख रुपये चोरी होने का मामला समाने आया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गुरूवार को चोरी की इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर बन्दर वाली गली मुस्लिम कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसे व ज्वैलरी आदि बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त शोयब पुत्र जुल्फूकार, मोहम्मद परवेज पुत्र मोहम्मद असलम, फिरोज पुत्र फरीद अहमद सभी निवासी बागरी दरवाजा महल सराय थाना धामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। तीनों यहां करीब पांच-छह महीनों से किराए के मकान में रह रहते थे जिसमें शोयब एक हाथ से अपाहिज है जो घरों की रैकी का काम करता था। परवेज कपड़े सिलाई का रिस्पना पुल के पास एक टेलर की दुकान पर काम करता था जबकि फिरोज रायपुर में स्टील वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। अभियुक्तों के पास से दो गले के सोने के सेट, दो लेडीज अंगूठी, एक जेंट्स अंगूठी सोने की, एक हीरे की अंगूठी, दो बालियां सोने की, नाक की लौंग सोने की, आलनकब, एक बाइक, 60 हजार नगद, एक मोबाइल जिसकी कुल कीमत करीब पांच लाख तीस हजार रूपये बताई गई।

पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्त अत्यंत शातिर प्रवर्ति के हैं, योजनाबद्ध तरीके से बंद घरो में चोरियों को अंजाम देते हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी चोरी की गई है। जिसके संबंध में संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।