मन की बात में उत्तराखंड का दो बार उल्लेख स्नेह का प्रतीक: भाजपा

0
452
‘होम स्टे’
देहरादून,उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पुनः शुरू होने का स्वागत किया है। साथ ही ‘मन की बात’में प्रधानमंत्री द्वारा दो बार उत्तराखंड का उल्लेख किए जाने के देवभूमि के प्रति स्नेह का परिचायक बताया है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि, “प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम ने विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने मन की बात में दो बार उत्तराखंड का उल्लेख किया यह राज्य के लिए हर्ष का विषय है। इनमें पहला उल्लेख लोकसभा चुनाव के समय केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर था और दूसरा उल्लेख जल संरक्षण को लेकर गढ़वाल की महिलाओं द्वारा की जा रही ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग’का था।”
डॉ. भसीन ने कहा कि, “केदारनाथ धाम यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि यह यात्रा स्वयं की खोज के लिए थी। गढ़वाल की महिलाओं द्वारा ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग’का उल्लेख उन्होंने  देश में जल संरक्षण को लेकर हो रहे उल्लेखनीय प्रयासों के क्रम में किया। साथ ही जनता से अपील भी की कि विभिन्न स्थानों पर जल संरक्षण को लेकर जो विधियां अपनाई जा रही हैं उन्हें लोग साझा करें।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड का इस प्रकार उल्लेख किया जाना उत्तराखंड के प्रति उनके स्नेह का भी प्रतीक है जिसके लिए उत्तराखंड की जनता उनकी आभारी है।