श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ धाम में पित्रों को तर्पण देने पहुंचे तीर्थ यात्री

0
311
तर्पण

सोमवार से पितृपक्ष के शुरू हो गया है और बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारु होने के बाद अब धाम के ब्रहम कपाल में श्रद्धालु पितृ मोक्ष के लिये तर्पण देने पहुंचने लगे हैं, जिसके चलते धाम सहित ब्रहम कपाल तीर्थ में लम्बे समय के बाद चहल-पहल देखने को मिल रही है, वहीं यात्रा के सुचारु होने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने भी राहत की सांस ली है।

हिन्दू मान्यता के अनुसार बदरीनाथ के ब्रहम कपाल तीर्थ में पितृपक्ष में पिंडदान का विशेष महातम्य है। नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों के पालन में धाम में जहां दर्शन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। वहीं ब्रहम कपाल में पिंडदान व तर्पण आदि पूजाएं करवाई जा रही हैं। धाम पहुंच रहे लोगों कोविड 19 की रोकथाम के लिये निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है। ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित संगठन के अध्यक्ष उमानंद सती ने कहा कि यात्रा संचालन होने से तीर्थ पुरोहितों के साथ ही व्यवसायियों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से कोरोना गाइड लाइन पालन करवाया जा रहा है।