पेट्रोल 8 से 12 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, डीजल पर राहत जारी

0
379
Price hike of petrol diesel in delhi
File Photo
नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल में 8 से 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्‍ली में पेट्रोल 8 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे और चेन्‍नई में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल की कीमत आज भी स्थिर है। पिछले सात दिनों से डीजल की कीमत में राहत देखने को मिल रही है।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल (आईओसी) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपये और डीजल 66.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 78.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.43 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। साथ ही कोलकाता में पेट्रोल 75.77 रुपये और डीजल 68.31 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 76.18 रुपये और डीजल 69.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।