चुनाव नतीजों से पहले फिर सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल

0
419
नई दिल्‍ली, चुनावी नतीजों से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे और डीजल की कीमत में भी 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। अक्‍टूबर में राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 1.44 रुपये और डीजल 1.43 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.17 रुपये, 78.78 रुपये, 75.82 रुपये और 75.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 66.06 रुपये, 69.24 रुपये, 68.42 रुपये और चेन्‍नई में 6 पैसे की कटौती के साथ 69.77 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध है।
सऊदी अरब के अरामको प्‍लांट पर हमले के बाद अंतराषट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से घरेलू बाजार
में भी तेल के भाव बढ़ गए थे। अब क्रूड ऑयल के रेट में कटौती होने के बाद घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट आ रही है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सुबह कच्‍चा तेल (ब्रेंट क्रूड) 60.81 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 55.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।