सोर कलाकार कल्याण समिति ने शहर को सजाने-संवारने का बीड़ा उठाया है। मंगलवार को समिति की तीन दिवसीय अखिल भारतीय भित्तिचित्रण कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला के तहत बाहर से आए चित्रकारों द्वारा शहर की दीवारों पर कुमाऊं के त्योहार, लोक कला पर आधारित आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है।
हमारी संस्कृति, हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत मंगलवार कार्यक्रम की शुरुआत घंटाकरण में की गई। समिति के ललित मोहन कापड़ी व हरीश चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि शहर की दीवारों को सजाने के लिए देश के सुप्रसिद्ध चित्रकार मुज्जफ्फरनगर से प्रवीण सैनी, मेरठ से संतोष साहनी व मूर्तिकार प्रदीप सैनी पहुंचे हैं। इसके अलावा हल्द्वानी से जगदीश पांडेय, बुलंदशहर से हरीश चंद्र गहतोड़ी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। नगर के व्यवसायियों द्वारा भी रंग, ब्रश की निश्शुल्क व्यवस्था की गई है। अगले दो दिन चित्रकारों द्वारा देव सिंह मैदान, विकास भवन के सामने की दीवारों पर चित्रकारी की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद बिष्ट, ज्योति प्रकाश पुनेठा आदि जुटे हुए हैं।





















































