सेना भर्ती के लिए 4 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण

0
793

कोटद्वार/पौड़ी,  सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के ​लिए सुनहरा मौका है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के निदेशक कर्नल महेंद्र सिंह ने बताया कि, “आगामी दो से 17 जून तक कोटद्वार में सेन भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 04 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 18 मई तक पंजीकरण कर सकते हैं।”

ट्रेडमैन, टेक्निकल व नर्सिंग असिस्टेंट के लिए होने वाली भर्ती में गढ़वाल मंडल के सात जनपदों के युवा भाग ले सकते हैं। इच्छुक युवा सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, मूल निवास व अन्य जरूरी दस्तावोजों की जानकारी देनी होगी। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद युवा सेना की वेबसाइट से ही 19 मई से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिना एडमिट कार्ड कोई भी युवा भर्ती में शामिल नहीं हो सकेगा। एडमिट कार्ड के साथ शैक्षिक योग्यता, मूल निवास आदि के मूल दस्तावेज भी जरूरी है। सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो जून से 17 जून तक आयोजित होने वाली भर्ती के दौरान युवाओं का शारीरिक परीक्षण व मेडिकल किया जाएगा।

लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। शारीरिक परीक्षा, मेडिकल व लिखित परीक्षा के बाद बनने वाली मेरिट के आधार पर अंतिम चयन होगा। पिछली भर्ती रैली की तरह इस बार भी पर्वतीय जनपदों के युवाओं के लिए लंबाई में छूट मिलेगी। जनरल डयूटी, ट्रेडमैन, टेक्निकल व नर्सिंग सहायक के लिए लंबाई का न्यूनतम मानक 163 सेमी निर्धारित किया गया है।