ऋषिकेश। एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने 20 दिन पूर्व अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। ऐसे में जेल जाने के डर से मंगलवार देर शाम प्रेमी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीते 28 अगस्त को सुबह 5.30 बजे अजय यादव निवासी सुमन बिहार बापू ग्राम (ऋषिकेश) ने बनखंडी निवासी ठेकेदार सुखराम की बेटी कल्याणी (27) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उसने अपने गले और हाथ की नसें भी काट ली थी लेकिन समय रहते उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी जान बच गई। तभी से वह मानसिक रूप से तनाव में था। उसे एक सप्ताह पहले ही एम्स से छुट्टी मिली थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या संबंधी तमाम धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था। पुलिस अजय का बयान लेने के लिए उसके ठीक होने के इंतजार में थी। इस बीच मंगलवार शाम को अजय ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।





















































