ऋषिकेश, उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है ऐसे में पहाड़ों का सफर और भी खतरनाक होता जा रहा है, लगातार हो रही बारिश से पहाड़ कमजोर हो रहे हैं और मिट्टी अपनी जगह छोड़ रही है। कुछ ऐसे ही घटना ब्रहमपुरी तिराहा से लगभग तीन किलोमीटर आगे शिवपुरी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुयी। नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आए दो कांवरियों पर यह सफर भारी पड़ा, कांवड़ियों की मोटरसाइकिल पर अचानक ही सड़क पर एक पेड़ गिर जाने के कारण बाईक सवार भीम, पुत्र अशोक बेग़मबाग, मेरठ की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मृतक का साथी कांवड़िया जैकी, पुत्र परशुराम, निवासी बेगमबाग मेरठ गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी के द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ कांवड़ियों ने कांवड़ मेला व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि यदि पहले ही सड़क किनारे गिरने वाले पेडों की लोपिंग या कटान हो जाता तो घटना टल सकती थी। लेकिन प्रशासन इस यात्रा की ओर कोई भी ध्यान नहीं देता सिर्फ मीटिंग करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है।





















































