हरिद्वार। जनपद पुलिस ने नकली नोट बनाने का अवैध कारोबार कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब पौने दो लाख के नकली नोट, प्रिंटर व कागज बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नकली नोट कहां भेजे है, इसकी जानकारी करने का पुलिस प्रयास कर रही है।
एसपी देहात नवनीत भुल्लर ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी का रविवार को खुलासा किया। बताया कि भगवानपुर पुलिस को क्षेत्र में एक युवक के नकली नोट बाजार में चलाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर आरोपी की हरकतों पर नजर बनानी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने रंगेहाथों नकली नोटों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मौहम्मदपुर, बेगपुर उर्फ टकाभरी थाना भगवानपुर, हरिद्वार बताया। आरोपी की निशानदेही पर नकली नोट बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किया और करीब एक लाख 62 हजार के नकली नोट बरामद किए गए।
सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी पिछले 2 माह से नोट छपाई का काम कर रहा था। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो के माध्यम से नोट बनाने की विधि सीखी थी। इसके बाद बाजार से स्कैनर और प्रिंटर मशीन खरीदकर नोटों की छपाई करने लगा। आरोपी को दबोचने वाली टीम में थाना प्रभारी भगवानपुर संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान, कांस्टेबल सचिन कुमार, संजय रावत, राकेश कुमार, रणवीर सिंह, नूर हसन और एचजी उदयपाल शामिल है।


















































