किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ, किसानों के खाते में पहुंची पहली किश्त

0
656

गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रविवार को शुभांरभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित कृषक गोष्ठी को संबोधित करते हुए इस योजना का शुभांरभ किया। इस योजना के तहत दो हैक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को साल में तीन किस्तों में 06 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांस्फर किए जाएंगे। इसकी पहली किस्त रविवार को जारी की गई।
चमोली में जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 47 हजार किसान परिवार हैं, जिनमें से 37,218 परिवारों का जिला प्रशासन के माध्यम से सत्यापन कार्य पूरा करने के बाद 15750 किसानों का पीएम किसान योजना पोटर्ल पर पंजीकरण किया जा चुका है। किसान सम्मान योजना के पहले चरण में जिले के 6406 किसानों के खाते में पहली किस्त के तहत दो हजार रुपये ट्राॅसफर की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों के अदम्य साहस और उनकी वीरगाथा को संजोकर रखने के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल (राष्ट्रीय शहीद स्मारक) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन 25 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने लोगों से नेशनल वॉर मेमोरियल एवं नेशनल पुलिस मेमोरियल का भ्रमण कर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कृषक गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि फरवरी में पीएम किसान सम्मान योजना शुरू होने के साथ ही जिले में कृषकों के सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। अभी तक 37218 किसान परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है तथा 6406 किसानों को पहले चरण के तहत आज लाभान्वित किया जा रहा है।