परिसर महाविद्यालय में चल रहा अवकाश, फार्म भरने की अंतिम तिथि नौ को  

0
1391
गोपेश्वर, उत्तराखंड श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से सेमेस्टर सिस्टम को लेकर लिये गये निर्णय के बाद जहां विवि के संबद्ध विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है वहीं परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। विवि के आदेशों के अनुसार गोपेश्वर महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में पंजीकृत प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर होनी है। इसके लिये विवि की ओर से पंजीकरण के लिये नौ जनवरी तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जबकि इन दिनों महाविद्यालय में शीतकालीन अवकाश के चलते ग्रामीण छात्र-छात्राओं के सम्मुख अब परीक्षा फार्म भरने को लेकर दिक्कतें खड़ी हो गयी हैं।
श्रीदेव सुमन विवि की ओर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को कैम्पस कॉलेज बनाये जाने को लेकर बीते माह तक स्थिति स्पष्ट नहीं थी। ऐसे में विवि की ओर से कैम्पस कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षाओं के आयोजन के आदेश के बाद स्थिति साफ हो गई है। इस आदेश के अनुसार अब गोपेश्वर महाविद्यालय में विभिन्न विभागों के प्रथव वर्ष में पंजीकृत 470 छात्रों को सेमेस्टर सिस्टम के लिये परीक्षा फार्म भरने हैं जिसके पंजीकरण के लिये विवि की ओर से नौ जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
 जबकि परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर में आगामी 10 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी व सूर्य प्रकाश पुरोहित का कहना है कि विश्व विद्यालय की ओर से जहां सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षाओं के लिये पंजीकरण की तिथि नौ फरवरी तय की गई है। महाविद्यालय में शीतकालीन अवकाश के चलते अधिसंख्या छात्र-छात्राएं बर्फबारी और संचार विहीन गांवों में हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से पंजीकरण व परीक्षा फार्म की तिथियों को फरवरी माह के अंत तक बढ़ाने की मांग की है।