राज्यपाल के स्वागत और सम्मान में फूलों के बुके के बजाए केवल एक फूल देना ही पर्याप्त होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अहम निर्णय लेते राजभवन आने वाले आगंतुकों के गुलदस्ते लाने पर रोक लगा दी है। राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक आंगतुक चाहे तो केवल एक फूल ही साथ ला सकते हैं। राज्यपाल ने यह निर्णय फूलों के दुरूपयोग को रोकने के लिए किया है। राजभवन सूत्रों के अनुसार राजभवन आने वाले मुलाकाती बड़ी संख्या में गुलदस्ते ला रहे हैं। चूंकि राजभवन का बागीचा अपने आप में फूलों का हब हैं। इसलिए इन गुलदस्तों को उपयोग भी नहीं हो पाता। इस रोक से फूलों का अपव्यय भी रोका जा सकेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले खुद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हे बुके के की जगह एक फूल या किताब देने की बात कही थी। इसके बाद से ही देश भर में प्रधानमंत्री के स्वागत में उन्हे ज्यादातर एक फूल की डंडी ही दी जाती रही है।





















































