रुद्रप्रयाग: डडोली गांव में भैलू की शूटिंग में उमड़े दर्शक 

0
890
विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम सभा डडोली में लोक गायक दीवान सिंह रावत की मंगलवार को भैलू एलबम की शूटिंग की गई। एलबम में पौराणिक इतिहास को दर्शाया गया है कि किस तरह से पहले भैलू का त्यौहार मनाया जाता था और अब इस संस्कृति से युवा पीढ़ी दूर होती जा रही है। एलबम से नई युवा पीढ़ी को एक संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। गांव में भैलू एलबम की शूटिंग देखने को ग्रामीणों का हुजुम उमड़ पड़ा।
चौमास युवा लोक कला मंच के अध्यक्ष प्रेम सिंह एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष दिवान सिंह रावत ने कहा कि ग्राम सभा डडोली का गांव काफी सुंदर और मनोहारी है। इस गांव में शूटिंग करने का मकसद यही था कि गांव में आज भी एकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले भैलू का त्यौहार मनाया जाता था, जो आज विमुख होता जा रहा है। शूटिंग में गांव की परम्परा को भैलू गीत के माध्यम से झुमेलो व भैलू खेलते हुए दिखाया गया है।
गीत के गायक दवान सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही इस भैलू विडियो गीत को यू-ट्यूब पर डाउनलोड किया जायेगा, जिसके बाद दर्शकों को यह गीत देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को समझना होगा और आने वाली पीढ़ी को भी इस ओर जागरूक करने की जरूरत है। बताया कि चैमास युवा लोक कला मंच के सदस्य राजेंद्र प्रसाद भट्ट, राजू सैनी, सुमान सिंह रौथाण का एलबम में विशेष सहयोग रहा है।