मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल भी सबसे धनी भारतीय

0
702

नई दिल्ली, अमीर भारतीयों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल भी शिखर पर बने हुए हैं। अमीर लोगों की घोषणा करने वाली मशहूर फोर्ब्स पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 47.3 अरब डॉलर (करीब 3,48,956 करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय घोषित किए गए हैं। एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भी अंबानी पहले पायदान पर हैं।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो और ब्रॉडबैंड की सफलता के बीच मुकेश अंबानी ने एक साल में अपनी संपत्ति में 9.3 अरब डॉलर (करीब 68,610 करोड़ रुपये) का इजाफा किया है। उधर, ‘फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2018’ के मुताबिक विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी भी सबसे अमीर भारतीयों की सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। एक साल में 2 अरब डॉलर (करीब 14,755 करोड़ रुपये) के इजाफे के साथ उनकी संपत्ति 21 अरब डॉलर (करीब 1,54,927 करोड़ रुपये) हो गए हैं।

सबसे अमीर भारतीयों की सूची में 18.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मीनिवास मित्तल तीसरे पायदान पर हैं। चौथे पायदान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं जिनकी संपत्ति 18 अरब डॉलर है। 15.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पलोनजी मिस्त्री सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं।

भारत के शीर्ष 10 अमीरों में शिव नाडर (14.6 अरब डॉलर) छठे, गोदरेज फैमिली (14 अरब डॉलर) सातवें, दिलीप शांघवी (12.6 अरब डॉलर) आठवें, कुमार बिड़ला (12.5 अरब डॉलर) नौवें और गौतम अडानी (11.9 अरब डॉलर) दसवें पायदान पर हैं।