कोरोना मरीजों के लिये संजीवनी माने जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट अब पहाड़ों में भी तैयार हो गये। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में एक मिनट में 200 लीटर ऑक्सीजन क्षमता का प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। ऑक्सीजन प्लांट अभी ट्रॉयल पर जिला अस्पताल में कार्य कर रहा है। जल्द उद्घाटन होगा।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कोविड महामारी के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये पूरी ताकत लगा रखी थी ओर जिला अस्पताल के सीएमएस एसडी सकलानी और उनके डॉक्टरों की टीम की समय समय पर निगरानी करते रहे हैं। जिलाधिकारी दीक्षित ने अस्पताल स्टाप की सराहना करते हुये कहा कि तय समय से पहले ऑक्सीजन प्लांट को जिला अस्पताल में चालू करना एक उपलब्धि है। जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर धर्मसतु का कहना है ऑक्सीजन प्लांट लगने से जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। गंभीर रोगियों को अब रेफर नहीं होना पड़ेगा।





















































