धारचूला में हुई घटना को तूल देना ठीक नहीं : केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री

0
225
रक्षा

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि नेपाल-भारत का मित्र राष्ट्र देश है। दोनों देशों के बीच रोटी बेटी का संबंध है और एक दूसरे की भावना का सम्मान करना दोनों देशों की परंपरा रही है। इसलिए छुटपुट घटना को तूल देना सही नही है।

सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री रविवार को पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी पर बन रहे तट बंध निर्माण के दौरान नेपाल की तरफ से हुई पत्थरबाजी की घटना पर टिप्पणी व्यक्त कर रहे थे।इस पत्थरबाजी में एक मजदूर घायल भी हो गया था।

उन्होंने कहा कि इस विवाद को देश से जोड़ना सही नही है। जब दो मित्रों में कोई मामूली बहस होती है तो उसे तूल नही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा चिंतन शिविर के माध्यम से विधायकों को सिखाया जाता है कि कैसे आत्मनिर्भर बनना है,कैसे जमीन से जुड़कर काम करना है और जनप्रतिनिधि का व्यवहार कैसा हो तथा कार्यों का संपादन कैसे हो। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा,मेयर रामपाल,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भी मौजूद थे।