जिला कारागार में कैदी के पास मिला मोबाइल फोन

0
353
कारागार

जिला कारागार रोशनाबाद में बंद एक विचाराधीन कैदी के पास से मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जेल प्रशासन ने इस संबंध में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जेल में बंदी रक्षक की रैंडम तलाशी के दौरान बैरक नंबर एक में बंद सुमित निवासी मजरी मोहल्ला जमालपुर थाना कनखल के पास से मोबाइल बरामद हुआ। यही नहीं मोबाइल के साथ ही उसके पास से सिम, पावर बैंक, चार्जर, डाटा केबल भी बरामद हुआ है जबकि जेल में मोबाइल रखना प्रतिबंधित है।

इस संबंध में एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि एक कैदी के पास से तलाशी में एक मोबाइल, चार्जर और बैटरी बरामद हुई है, जिसके बाद थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज हुआ है, क्योंकि जेल के अंदर संवेदनशील स्थान पर इस तरह से मोबाइल मिलना गंभीर है। इसके संबंध में मोबाइल की कॉल डिटेल्स वगैरह की जांच की जा रही है। मोबाइल किस तरह से वहां तक पहुंचा, यह सभी इन्वेस्टिगेशन का विषय है। इसके संबंध में संबंधित विवेचक न्यायालय से परमिशन लेकर वहां जाकर पूछताछ करेंगे।