पुरोला विधायक को हुआ कोरोना, दून अस्पताल में भर्ती

0
575
विधायक
(उत्तरकाशी) बुधवार देर रात पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार कोरोना के लक्षण दिखने पर दून अस्पताल में भर्ती हो गए। गुरुवार को विधायक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें देहरादून दून मेडिकल के आईशोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उधर जिले में नगर पालिका सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोकल महलों में कोरोना के मामले सामने आने से कम्युनिटी ट्रांसफर के खतरे से लोग भयभीत हैं।
वर्तमान में नगरपालिका कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगरपालिका कार्यालय पूरी तरह से सील कर दिया गया है। दूसरी तरफ बाजार के कपूर मोहल्ला उधर बड़कोट वार्ड नंबर 1 और 4 में कंटेनमेंट जोन घोषित होने से स्थानीय लोग भी भयभीत हैं।    उत्तरकाशी में बंगाली पर्यटक पॉजिटिव सीमांत जिले उत्तरकाशी में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां प्रशासन की सख्ती के बाबजूद कोरोना के नित नए मामले आ रहे हैं। गुरुवार को गंगोत्री धाम के निकट भैरोंघाटी के पास एक बंगाली मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।पर्यटक को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। उधर, गंगोत्री मंदिर समिति ने कोरोना की आशंका पर 15 अगस्त तक धाम में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के चलते निर्णय वापस ले लिया है। अब बंगाली पर्यटक में कोरोना की पुष्टि ने तीर्थ पुरोहितों के साथ प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।