यह कैसी आस्था, पूजा पाठ से समस्या हल नहीं होने पर युवक ने तोड़ दिया शिव लिंग

0
590
शिवलिंग

पुरातात्विक महत्व के प्राचीन महामृत्युंजय मन्दिर के भैरव मंदिर से शिवलिंग चोरी की घटना का अल्मोड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में समीपवर्ती गांव के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक युवक का कहना है कि शिव लिंग की पूजा करने के बावजूद उसकी समस्या दूर नहीं हुई तो उसने भगवान की मूर्ति व शिवलिंग को ही तोड़ डालने का निर्णय लिया। युवक बीएससी पास है। पुलिस ने घटना का खुलासा 24 घंटे से भी कम समय में कर दिया।

एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते रोज 1 वादी नीरू लोहनी पत्नी दिनेश चन्द्र लोहनी ने अज्ञात के विरूद्व महामृत्युन्जय मन्दिर में स्थापित भैरव मन्दिर के शिवलिंग को क्षति पहॅुचाकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना द्वाराहाट में शिकायत की थी। पुलिस टीम को चप्पे चप्पे पर चैकिंग करवाने के साथ ही एसओजी की टीम को सतर्क करते हुए कैम्प किये जाने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये ।

एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर मामले में द्वाराहाट क्षेत्र मे लगे कैमरों के वीडियो को चैक किया गया तथा समस्त मंदिरों के आस-पास के रास्तों को चैक व पूछताछ करते हुए पुरातत्व अधिकारियों/संरक्षक से पूछताछ करने के उपरान्त सभी कड़ियों को जोड़ने के बाद संदिग्ध की बाजार में दौड़ते हुई गतिविधियों को देखा गया। इसके बाद पुलिस संदिग्ध आरोपी अपने गाॅव में अपने ही घर पर मिल गया। वीडियो फुटेज में दिखे कपड़े, जूते, बैग को वीडियो के आधार पर मैच किये जाने पर यहीं लडका ज्ञात हुआ, जिसने पूछताछ पर अपने जुर्म का इकबाल किया गया। पूछताछ पर आरोपी तारा सिंह ने बताया कि वह अपने गाॅव से 02 किलोमीटर आगे शिवालय मन्दिर से भैरव बाबा की मूर्ति एवं 03 चिमटे चोरी करने के बाद मूर्ति लेकर गाॅव के एक स्कूल के पास पुल के नीचे छुपा कर अपने घर आ गया। अगले दिन घर से बाल कटाने के बहाने से द्वाराहाट बाजार आया,तथा मन्दिर में दर्शन कर माथा टेकने के उपरान्त भैरव मन्दिर में शिवलिंग के ऊपरी भाग को जोर लगाकर तोड़ दिया और बैग में रखकर गांव के स्कूल के पास छुपा कर अपने घर चला गया। घर से दौड़ने के बहाने से थैला लेकर मूर्ति/शिवलिंग का ऊपरी भाग एवं 3 चिमटे लेकर मेन रोड से चौखुटिया क्षेत्र में बाखली गाॅव के पुराने स्कूल के लैट्रिंग के पिट के अन्दर टैंक में डाल दिया जिसकी निशानदेही पर आज यह सारे बरामद हो गए।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ने बताया कि जब वह 11वीं -12वीं में पढ़ता था, तब से पैरों में काफी दर्द रहता था, स्थानीय मान्यता के अनुसार व पूछ आदि करने पर बताया गया कि भैरव बाबा की पूजा करके आपका दर्द सही हो जाएगा तब से मैं लगातार भैरव मंदिर में पूजा पाठ किया करता था उसके उपरांत भी मेरी समस्या का हल नहीं हुआ और ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी। समस्या के निदान नहीं होने से मन में रोष उत्पन्न हुआ और भैरव मंदिर के मूर्ति को फेंक देने का मन बनाया। और इस घटना को अंजाम दिया। अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाॅयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000 का रूपये का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की है। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी और बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी अपनी ओर से ढाई ढाई हजार का पुरस्कार पुलिस टीम को दिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त तारा सिंह राणा उम्र- 24वर्ष पुत्र नारायण राणा ग्राम- चितैलीगाड़, पो0 चित्रेश्वर, द्वाराहाट का निवासी है और उसने बीएससी तक की शिक्षा हासिल की है।