देहरादून सर्राफा में सोने-चांदी के भाव में गिरावट जारी

0
612
Gold and silver biscuits

देहरादून,  स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग गिरने से देहरादून सर्राफा बाजार में शनिवार को दूसरे दिन भी सोने और चांदी दामों में गिरावट जारी रही । सोना 290 रुपये गिरकर 33,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी के भाव भी एक हजार रुपये फिसलकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

शनिवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही देहरादून में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 290 रुपये गिरकर 33,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने की आठ ग्राम की गिन्नी भी 250 रुपये लुढ़क कर 26,950 रुपये प्रति इकाई पर बनी रही।
सिक्के बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने से चांदी के भाव में 1000 रुपये की कमी देखी गई। इसके साथ चांदी 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं चांदी सिक्का और चांदी तोला दोनों की कीमतों में दस-दस रुपये की कमी के बाद
चांदी सिक्का 500 रुपये और चांदी तोला 400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है।

देहरादून सर्राफा मंडल के मीडिया सचिव डॉ देवेंद्र ढल्ला ने बताया कि बाजारों के कमजोर संकेतों के अलावा आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की ओर से मांग घटने के चलते सोने की कीमत पर दबाव देखा गया है।

सर्राफा मंडी देहरादून में सोने चांदी का भाव:-
24 कैरेट : 33,680 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 32,850 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 31,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 26,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 केरेट (हॉलमार्क) : 21,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 26,950 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का : 500 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी : 400 रुपये प्रति दस ग्राम तोला