तो ये कहते हैं इन मशहूर कंपनियों के लोगो

0
2282

हर कंपनी अपने लिए हर मामले में बेहतर ही सोचती है। चाहें वह कंपनी का लोगो ही क्यों ना हो। लोगो केवल यह सोच कर नहीं तैयार किया जाता कि वह किसी कंपनी की पहचान है बल्कि लोगो को बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि कस्टमर तक उनके मैसेज को पहुंचा दिया जायें।

चलिए आपको कुछ ऐसे ही लोगों के मतलब के बारे में बताते हैं।

Apple_logo_black.svg

ऐपलः रौब जेनअफ, जिसने ऐपल का यह मशहूर ‘लोगो’ ङिजान किया वो बताते हैं कि: एक दिन मैं एक बैग भरकर सेब खरीद कर लाया और उनको एक कटोरे में रखकर उनका स्कैच बनाने लग गया और थोड़ी देर बाद एक सेब उठाकर उसमें से एक बाईट लिया और ऱख दिया और फिर बाद में मैने सोचा कि यह बाईट कंम्पयूटर में इस्तेमाल शब्द बाईट से काफी मिलता है, बस फिर इस तरह से दुनिया में मशहूर एेपल का लोगो निजात हुआ। ऐसा कहा जाता है कि शुरुआत में यह एेपल का लोगो मल्टी कलर की लाइनिंग से बना होता था क्योंकि यह कंपनी मल्टी कलर स्क्रीन कंम्प्यूटर बनाती है। लेकिन 1998 में स्टीव जाब के वापस आने पर जब एेपल ने नए जेनेरेशन के कंम्प्यूटर को मार्केट में लांच किया उसके साथ ही एेपल का मोनोक्रोम लुक यानि की ब्लैक एंड वाइट वर्जन लांच किया गया जो आज भी हर किसी की पहली पसंद है।

amazon-logo (1)

एमेजोनः ऐमेजोन के लोगो को देख कर यह बिल्कुल नहीं लगता कि इसमे कुछ स्पेशल है या कुछ अलग है। लेकिन अगर आप लोगो ध्यान से देखें तो इंग्लिश में लिखे ऐमेजोन शब्द के नीचे ‘एक पीला ऐरो’’ यानि की एक निशान है जो एक ‘स्माइली’ बनाता है मतलब कंपनी अपने कस्टमर की मुस्कान का पूरा ध्यान रखती है और दूसरा यह निशान ‘ए’ अल्फाबेट से शुरु होकर ‘जेड’ पर खत्म होता है इसका मतलब है ऐमेजोन पर आपको ‘ए टू जेड’’ सब कुछ मिलेगा।

1000px-BMW.svg

बीएमडब्लूः ऐसा कहते है कि बीएमङब्लू ने सबसे पहले एयरक्राफ्ट क्षेत्र में अपना काम शुरु किया था और कहीं ना कहीं उनका लोगो इस बात को दर्शाता है। ऐसा कहते है कि बीएमङब्लू के लोगों में सफेद लाईन आसमानी लाईन को काट रहा जैसे नीले आसमान में सफेद एयरक्राफ्ट चलते हुए आसमान को चीरता हुआ जाता है ठीक वैसे ही। कुछ मानते है कि बीएमङब्लू का लोगो बेवेरियन झंडे से लिया गया है जिसमें नीले और सफेद रंग की पट्टिया मौजूद होती हैं।

logo_meren

मर्सिडिज़ बैंन्ज़ः मर्सिडिज़ बैंन्ज़ के लिए मान्यता है कि इसका लोगो कंपनी के कांफिडेन्स और परफेक्शन को दर्शाता है।ऐसा कहते हैं कि मर्सिडिज़ के लोगों के तीनों नुकीले स्टार यानि तारें हर क्षेत्र में डामिनेट करते हैं चाहें वह पृथ्वी हो, पानी या फिर हवा।

500px-FedEx_Express.svg

फेडएक्सः अगर आप फेडएक्स का लोगो ठीक से देखें तो ई और एक्स शब्द के बीच एक ऐरो दिखाई देगा जिसका मलतब स्पीड और एक्यूरेसी है। यह दोनों ही चीजें किसी भी कंपनी को सफलता दिलाने के मूल मंत्र हैं।

4421673803_7d7c2ba9b3_zफार्मूला 1: अगर आप एफ1 का लोगो ध्यान से देखेंगे तो काले से लिखे एफ और लाल लाईन के बीच में एक 1 बनता नजर आएगा जो स्पीड का सूचक है। इस लोगो को डिजाईन करने वाले ने स्पीड के बारे में सोच कर इसको बनाया है और फार्मूला वन स्पीड के लिए ही जाना जाता है।

NBC_logo.svg

एनबीसीः ऐसा माना जाता है कि आरसीए कंपनी ही दि नेशनल ब्राडकास्टिंग कंपनी को चलाती थी। उसके बाद सन 1950 ने इस कंपनी ने टीवी प्रोडक्शन में कलर टीवी के नाम से प्रोडक्शन का काम शुरु किया।ऐसा कहा जाता है कि रंगीन पंखों वाले इस लोगो से उन्हें क्राउड टारगेट किया जाता है जो लोग ब्लैक एंड वाईट टीवी देख रहे है और कलर टीवी ना देख कर बहुत कुछ नहीं देख पा रहें।

यूनीलिवरः यूनीलिवर एक ऐसी कंपनी है जो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाती है और यहीं उनके लोगो का मुख्य संदेश है।इस कंपनी के लोगो में लगभग 25 आइकन को इस्तेमाल किया गया है जो कंपनी के लिए काफी महत्तव 432992865_1280x720रखते हैं। उदाहरण के लिए लोगो में इस्तेमाल हार्ट यानि दिल का मतलब है प्यार,मोहब्बत और केयर और चिड़िया का मतलब है फ्री यानि रोज-रोज की जिंदगी से फ्री होकर कुछ पल केवल अपने लिए।

सोनी वायोः सोनी वायो के लोगो के माध्यम से डिजाईनर बहुत ही खूबसूरती से दो अलग अलग टेक्नालिजी को मिलाया है। वी और ए को एनालाग वेव की भाषा में लिखा गया है वहीं आई और ओ को बाईनरी vaiologo-2डिजीटल टेक्नालिजी में लिखा गया है।

Simpleicons_Interface_power-symbol-in-a-circle-in-black-and-white.svg

पावर आनः पावर आन का सिंबल तो लगभग हर इलेक्ट्रानिक डिवाईस में देखने को मिलेगा लेकिन बहुत कम लोग इसका मतलब जानते हैं। दरअसल ऐसा कहते हैं कि 1940 में इंजिनीयर ने अलग-अलग स्वीच की पहचान के लिए बाईनरी सिंबल का प्रयोग किया था जहां 1 का मतलब था स्विच आन और 0 का मतलब था स्विच आफ। इसको ध्यान में रखते हुए मार्डन समय मे जो साइन बना उसमें जीरो और वन दोनो का प्रयोग करके पावर आन का साईन बनाया गया।

बास्किन रोबिनः अगर आप इस लोगो Baskin-Robbins_logo.svgको ध्यान से देखेंगे तो पाऐंगे कि बी का पिछला हिस्सा नंबर 3 बना रहा जो गुलाबी रंग का है और आर की पहली गुलाबी लाईन 1 बना रही इस तरह से यह दोनो मिलकर बनाऐंगे 31। ऐसा माना जाता है कि बास्किन रोबिन ने सबसे पहले 31 फ्लेवर में अपनी आइसक्रीम लांच की थी।