शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचेगा हरिद्वार

0
687

उत्तरकाशी,  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में उत्तरकाशी के दिचली गमरी पट्टी के बनकोट गांव निवासी मोहन लाल रतूडी पुत्र र्स्व. मंगला नंद रतूडी भी शहीद हो गया। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज हरिद्वार पहुंचेगा। वहीं, क्षेत्रवासियों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। ग्रमीणों ने हमले की निंदा करते हुए आतंकियो को ठिकाने लगाने की बात कही।

सीआरपीएफ की 76वीं वाहनी में एएसआई के पद पर तैनात शहीद मोहन लाल रतूडी के परिवार में पत्नी सरिता देवी (47) के अलावा पुत्र शंकर रतूडी (26) पुत्री वैष्णवी (21) और बेटा श्रीरामरतूडी (15) है। उसकी एक पुत्रि की शादी भी हो गई है।

ग्राम प्रधान निर्मला रावत और पंचायत सदस्य जोगेन्द्र रावत ने बताया कि, “शहीद का परिवार डिफेन्स कॉलोनी देहरादून में रहता है और इनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा।” 

यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवादियों के इस हरकत की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और धोखा शक्तिशालियों के नहीं बल्कि कायरों के हथियार हैं। इसका पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा।

क्षेत्र के कोमल राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र रमोला उदयपाल परमार ,शीशपालचंद रमोला, पूनम रमोला सहित ग्रामीणों शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।