(ऋषिकेश) तीर्थ नगरी मे पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच मफलर और कैप की मांग बढ़ गई है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश कैप और मफलर से दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है। डिमांड में एवरग्रीन मंकी कैप का क्रेज लोगों में दिख रहा है।
सर्दी हो या गर्मी युवाओं में हमेशा सबसे अलग दिखने की ललक रहती है। सर्दी के मौसम की पहली बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ तो इससे बचने के लिए स्टाइलिश कैप और मफलर की बिक्री बढ़ गई है। बाजार में उपलब्ध कैपों में बिन्नी कैपनाइन, वन कैप, वूलन मफलर जैसे कपड़ों के नए ट्रेंड्स नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी बाजारों में सर्दी के कपड़ों में फैशन के नए ट्रेंड्स आ हुए हैं। हर कोई अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए अलग कॉम्बिनेशन बना रहा है। महिलाओं और युवतियों द्वारा वूलन स्टॉल, वूलन स्कॉफ, बैगी कैप, फ्लावर कैप को भी पसंद किया जा रहा है। दुकानदार भी ग्राहकों की भीड़ को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। दिसम्बर माह की शुरुआत में दुकानदार सर्दी न बढ़ने से परेशान थे, लेकिन अब सर्दी बढ़ने के साथ ही मांग बढ़ने से उनके चेहरे खिल गए हैं। दुकानदारों के अनुसार मफलर, कैप और स्कार्फ की मांग ज्यादा है।





















































