मट्रोपोलिस सिटी में प्रबन्धन की मनमानी

0
745

रुद्रपुर शहर की पाउस कालोनी में अव्यवस्थाओं के चलते सोसायटी के लोगों ने प्रबन्धन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की बात कहीं है,  मेट्रोपोलिस सिटी में लोगों ने वहां व्याप्त विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए कहा कि मेट्रोपोलिस प्रबंधन मनमानी पर उतारू है। मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने में भी आनाकानी की जा रही है।

सिटी स्थित क्लब में विधायक राजकुमार ठुकराल और उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मीणा ने मेट्रोपोलिस के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान श्री ठुकराल ने कहा कालोनी वासियों का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा। वहीं एसडीएम मीणा ने कहा कालोनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा।
उधर, कालोनी निवासी राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष जेपी पांडे व प्रवक्ता अवतार सिंह ने जारी बयान में कहा कि “मेट्रोपोलिस सिटी प्रबंधन की हठ धर्मिता के चलते कालोनीवासियों में रोष है। प्रमुख मांग मैंटीनेंस को पुरानी दर से बहाल करने की थी, जिसको पूर नहीं किया गया।”