संजय लीला भंसाली की 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावती में एक अहम किरदार महाराजा रतन सिंह (शाहिद कपूर का किरदार) की पहली पत्नी नागमति का है, जिसे इस फिल्म में टीवी अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका ने निभाया है।
कुछ दिनों पहले लांच हुए फिल्म के ट्रेलर में इस किरदार का जिक्र नहीं था, लेकिन हाल ही में लांच हुए फिल्म के पहले गाने घूमर, में महाराजा रतन सिंह और पद्मावती के साथ नागमति की झलक भी देखने को मिली। नागमति का ये किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका काफी पहले उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने एक विज्ञापन में समलैंगिक किरदार किया था।
इस विज्ञापन को देश का पहला ऐसा विज्ञापन माना जाता है, जिसमें महिलाओ की समलैंगिकता को दिखाया गया था। अनुप्रिया गोयनका इससे पहले साउथ की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ढिशूम थी, जिसमें जान अब्राहम और वरुण धवन थे और निर्देशन वरुण के भाई रोहित धवन ने किया था।
                

















































