चमोली में 97,474 बच्चों का टीकाकरण लक्ष्य

0
649
representational image

खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत चमोली जनपद में 97,474 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जंगपांगी ने खसरा टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “यह टीकाकरण अभियान 30 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा।”

13 राज्यों में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा चुका है तथा उत्तराखण्ड 14वां राज्य है जहां खसरा रूबेला कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बताया कि जिले में 97,474 बच्चों को खसरा रूबेला टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित है। जिले में 1460 टीकाकरण सत्रों का आयोजन विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अभियान के दौरान किया जायेगा। जिले के 11 अति दुर्गम स्थानों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे।

अभियान के तहत पहले और दूसरे सप्ताह में सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को एएनएम, आशा, आंगबाड़ी कार्यकत्री, वाॅलियंटर टीम द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जबकि तीसरे व चौथे सप्ताह के दौरान गांव व शहरी क्षेत्रों में तय आउटरीच क्षेत्रों और मोबाईल पोस्ट द्वारा स्कूल न जाने वाले और छूटे हुए बच्चों का टीकारण कराया जायेगा। बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले को चार सैक्टर में बांटा गया है जिसमें नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकें है तथा पूरे जिले में 84 क्षेत्रों को हार्ड टू रीच क्षेत्रों की सूची में रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी विकास खंडों एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं।