खबर का असरः विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई

0
442
श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय प्रशासन की ओर से कैम्पस कॉलेजों में परीक्षा फार्म पंजीकरण की तिथि आगमी 16 जनवरी तक विस्तारित कर ली गई हैं। हालांकि छात्रों की ओर से चमोली जिले में मौसम की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण की तिथि फरवरी माह तक बढाने की मांग की गई है।
श्रीदेव सुमन विवि की ओर पूर्व में निर्धारित परीक्षा फार्म पंजीकरण की तिथि और चमोली जिले में बर्फबारी से बढ़ी दिक्कतों को देखते हुए हिन्दुस्थान समाचार ने आठ जनवरी को परीक्षा फार्म पंजीकरण को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद अब विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. आरएस चौहान की ओर से ऑन लाइन पंजीकरण व शुल्क जमा करने की तिथि को 16 जनवरी तक विस्तारित कर दिया है।
 विवि की ओर से हार्ड कॉपी व फीस रसीद को जमा करने की तिथि 20 जनवरी तक विस्तारित कर दी है। हालांकि चमोली जिले में मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्रों ओर से लगातार पंजीकरण की तिथि को फरवरी माह तक के लिये विस्तारित करने की मांग की जा रही है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा का कहना है कि चमोली जिले के ऊंचाई वाले सैकड़ों गांव वर्तमान में बर्फ से ढके हुए हैं। जहां आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं। ऐसे में विवि की ओर 16 जनवरी तक बढ़ाई गई पंजीकरण तिथि के बावजूद भी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा।