(लैंसडौन/पौड़ी) जंगलों में भड़की हुई आग के कारण पर्यटन नगरी का तापमान बढ़ने लगा है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पर्यटननगरी समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के जंगल आग की चपेट में आने लगे है। लैंसडौन-फतेहपुरमोटर मार्ग में टोलबार, गोयूं, आदि क्षेत्रों के जंगलों में आग भड़की हुई है। जबकि इसी तरह जयहरीखाल से गुमखाल मार्ग के जंगल भी आग की चपेट में है।
आग के चलते बुधवार की दोपहर को पर्यटन नगरी का तापमान 30 डिग्री तक जा पहुंचा। मंगलवार व बुधवार के दिन सुबह से ही गर्मी वाले दिन महसूस किये गए। गत दो दिन नगर में अप्रैल माह के सबसे गर्म दिन रहे। जंगलों में लगी आग से आसमान में भी धुंध छायी रही। जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होता रहा। इस बार बरसात व जाडों के सीजन में बारिश न होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत उठानी पड रही है। ग्रामीण क्षेत्रो के नदी नाले सूख जाने से लोगो को पीने के पानी के लिये मश्कत करनी पड रही है। पानी की किल्लत को देखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को दूरदराज के इलाकों से पानी की व्यवस्था करनी पड रही है।





















































