बारिश न होने से किसान परेशान

0
1598
Representational Image
कोटद्वार/पौड़ी, बारिश नहीं होने से नहरों की हालत बेहद खराब है। किसानों को धान की पौध की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करने का निर्णय धरातल पर उतरने से पहले कागजों में हवा-हवाई होता हुआ नजर आ रहा है।
कोटद्वार भाबर क्षेत्र में अधिकांश ग्रामीण कृषि पर भी निर्भर है। यहां सिंचाई विभाग की नहरों से ही फसलों की सिंचाई होती है। मगर जगह-जगह सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त होने और उनमें मलवा भरे होने से लोगों को धान की पौध की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे किसान मायूस और उदास हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
परन्तु बारिश भी नहीं हो रही है। क्षेत्र में भी सिचाई के पानी नहीं मिलने से धान की पौध सूखने के कगार पर पहुंच गई है। बालासौड़ निवासी कास्तकार विजय ध्यानी ने बताया कि धान की पौध बो रखी है लेकिन नहर की सफाई न होने से पानी खेत तक नहीं पहुंच पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला तो धान की पौध खराब हो जाएगी। ग्रामीण विजय ध्यानी ने सिंचाई विभाग से जल्द ही नहरों की मरम्मत व सफाई कराने की मांग की है।