केजरीवाल ने शहीदों के स्वजनों को एक करोड़ और पूर्व सैनिकों को नौकरी देने की घोषणा की

0
280
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड की जनता को साधते हुए पांचवीं गारंटी योजना के तहत शहीदों के स्वजनों को एक करोड़ और पूर्व फौजियों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दस-दस साल कांग्रेस और भाजपा को मौका दिया, अब एक बार आप आप को मौका देकर देखिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल यहां देहरादून के परेड मैदान पर उत्तराखंड नवनिर्माण सभा को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल भारत माता के जय के साथ अपना उदबोधन शुरू किया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड शहीदों, देशभक्तों और वीरों की भूमि है। यहां के सबसे ज्यादा लोग भारत माता की सेवा करने जाते हैं। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फ़ोर्स से हो या पुलिस से हो। जो देश सेवा करते शहीद होता है तो उसके परिवार को हमारी सरकार एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी। यह व्यवस्था दिल्ली में पहले से लागू है। पहले शहादत परिवार को सिलाई मशीन दी जाती थी लेकिन अब सम्मानपूवर्क एक करोड़ राशि दी जाती है। कई शहीदों को घर स्वयं देकर आया हूं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनती है तो कर्नल अजय कोठियाल शहीद के घर में जाकर परिजनों को खुद यह सम्मान धनराशि देंगे। केजरीवाल ने पूर्व सैनिकों से आह्वान करते हुए कहा कि फौजी तय कर लें तो उत्तराखंड में आप की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। केजरीवाल ने फौजियों और आमजन से पांच साल के लिए मौका मांगते हुए कहा कि हम इनते भी बुरे ना हैं। एक कर्नल अजय कोठियाल को मौका देकर देखो। आम आदमी पार्टी को प्रदेश के विकास नए आयाम स्थापित करेगी।

केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों को कोसते हुए कहा कि अब समय आ गया है राज्य के उत्थान के लिए आप को मौका दिया जाए। केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में आप की सरकार बनते ही बेरोजगारों को नौकरी भी दी जाएगी। दिल्ली में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जा चुकी है और उत्तराखंड में भी देंगे। सरकार आने पर पहले पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता जाएगी और इसके बाद उन्हें नौकरी दिया जाएगा। राज्य के 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भी प्रतिमाह एक हजार दिए जाएंगे।

फ्री का फार्मूला का वदरान मिला है मुझे

केजरीवाल ने कहा कि ऊपर वाले ने केवल मुफ्त बिजली देने का मुझे वरदान दिया है। केजरीवाल ने सभा में हाथों में दिल्ली के शून्य बिजली बिल की कापी दिखाकर कर कहा कि यह काम उत्तराखंड में भी हो सकता है। दिल्ली में 35 लाख लोगों को शून्य बिल आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी साहब, जब हर मंत्री को महीने में चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकती है तो आम जनता को फ्री बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए। आप’ की सरकार बनते ही 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

बाबा साहब के सपनों को करेंगे पूरा

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि जब उनका जीवन पढ़ता हूं तो यकीन नहीं होता ऐसा इंसान पैदा हुआ था। उन्होंने 62 विषयों में एमए की। यह सोचने वाला विषय है। उनका सपना समाज के हर गरीब, दलित को बराबरी का हक दिलाना था। केजरीवाल ने कहा कि 70 साल में में बाबा साहब का किसी ने सपना पूरा नहीं किया। जानबूझ कर गरीब रखा ताकि इनका वोट बैंक बना रहे। अब आप बाबा साहब का सपना पूरा करेंगी।

दो हजार लोगों को फ्री यात्रा

केजरीवाल ने कहा कि श्रीरामचन्द्र के दर्शन से मन में उदगार आया कि देश के एक-एक आदमी को निशुल्क यात्रा कराएंगे। हमने दो हजार से अधिक लोगों को फ्री में अयोध्या की यात्रा ट्रेन से कराई है। आप की सरकार बनती है तो उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या, अजमेर और चर्च की यात्रा कराई जाएगी।