नशे में धुत व्यक्ति ने एक्सयूवी राहगीरों पर चढ़ाई, आठ घायल

0
355
नैनीताल

सरोवरनगरी में नव वर्ष के लिए उमड़ी भीड़ के बीच रविवार सुबह एक कार राहगीरों एवं वाहनों पर टक्कर मारती चली गई। इससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। घटना में नैनीताल क्लब के एक कर्मचारी की पत्नी व उसके सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे सहित करीब 8 राहगीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने शराबी चालक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कार को थाने ले आई और उसे सीज कर दिया। आरोपित के विरुद्ध दो लोगों की तहरीर पर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के साथ ही जानबूझकर लोगों की जान जोखिम में डालने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

बताया गया है कि रविवार दोपहर नगर के ओकपार्क क्षेत्र स्थित मून होटल में ठहरा 38 वर्षीय अमित बहुगुणा पुत्र ओमकार बहुगुणा मूल निवासी पौड़ी उत्तराखंड व हाल निवासी विनोद नगर थाना मंडावली नई दिल्ली शराब के नशे में अपनी लाल रंग की एक्सयूवी (यूपी16सीके-1456) से निकला। पहले उसने होटल के पास ही एक महिला को टक्कर मारी और आगे चीना बाबा चौराहे के पास से अनियंत्रित होकर इलाहाबाद बैंक तक यानी करीब 100 मीटर दूर तक राहगीरों को टक्कर मारते हुए निकला। इलाहाबाद बैंक के पास कार दीवार से टकरा कर रुकी। इस पर स्थानीय लोगों ने अमित को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। उसकी इस हरकत से कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध दिनेश पुत्र कल्लन निवासी नैनीताल क्लब की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 338 व 427 तथा पंकज भट्ट पुत्र जीसी भट्ट निवासी पैलेस होटल सोसायटी की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 व 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपित का मेडिकल भी कराया गया है।