कंगना रनौत ने ‘जयललिता’ की पुण्यतिथि पर दी श्रंद्धाजलि 

0
565
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘ थलाइवी’ को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म  तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ की बायोपिक है। कंगना ने आज ‘जयललिता’ की पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजली अर्पित की है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कंगना की एक तस्वीर शेयर की हैं,जिसमें कंगना जयललिता को श्रंद्धाजलि दे रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में तरण ने लिखा-‘कंगना रनौत,जो  जयललिता की बायोपिक # थलाइवी में मुख्य भूमिका में है  # जयललिता को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हुई। ‘थलाइवी’ विजय द्वारा निर्देशित है।यह फिल्म  विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित हैं। यह फिल्म  26 जून 2020 हिंदी और तेलगु में रिलीज होगी।
मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता को सब प्यार से ‘अम्मा’ कह कर सम्बोधित करते थे।1991 और 2016 के बीच चौदह वर्षों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने वाले यह राजनेत्री एक ज़माने में फिल्मों की मशहूर अभिनत्री और नृत्य कला में पारंगत थी। उन्होंने अंग्रेजी,हिंदी तमिल और तेलगु की फिल्मों में अभिनय किया था,जिसमें एपिसल,मनमौजी,इज्जत,कथानायकुनि कथ,वेनिरा आदै आदि शामिल हैं।लाखों चाहनेवालों के दिलों पर राज करने वाली ‘अम्मा’  का 5 दिसंबर 2016 को निधन हो गया। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए   ए.एल विजय ने तय किया कि वह  जयललिता की  बायोपिक को रुपहले परदे पर दर्शकों को दिखाएंगे।   इसके लिए उन्होंने कंगना रनौत का उनका किरदार निभाने के लिए चुना।इस  फिल्म में  ‘जयललिता’ के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जायेगा। फिल्म का नाम तमिल में ‘थलाइवी’ और हिंदी में ‘जया’ रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय कर रहे हैं।यह फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होंगी।