जिम कॉर्बेट पार्क का पर्यटन सीजन 15 अक्टूबर से

0
729
आदमखोर
FILE
विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क का पर्यटन सीजन शुरू 15 अक्टूबर से शुरू होगा। पार्क प्रशासन ने  इस दिन बिजरानी जोन में जंगल सफारी शुरू करने की घोषणा की है। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्क प्रशासन ने पर्यटन व्यवसायियों के साथ बैठक की।
अधिकारियों ने बताया कि 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन के खुलते ही कॉर्बेट पार्क का पर्यटन सत्र शुरू हो जाएगा। ढिकाला जोन को 15 नवम्बर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। पार्क के भीतर विश्राम गृहों में रात्रि विश्राम के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर कार्बेट एशोसिएशन से वार्ता हुई है। बातचीत काफी सकारात्मक रही है। कोरोना के कारण कॉर्बेट में 200 होटल, रिजॉर्ट्स समेत अन्य गतिविधियों से जुड़े कारोबार को करोड़ों की चपत लगी है। कार्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर स्टेक होल्डर्स से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई। महत्वपूर्ण मुद्दा जिप्सियों की रजिस्ट्रेशन को लेकर था। सभी एशोसिएसन के अध्यक्ष ने पुरानी 307 जिप्सियों के रजिस्ट्रेशन पर सहमति जताई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। इसके बाद नई जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।