देहरादून सर्राफा: सोना 170 तो चांदी की कीमत में 1200 का उछाल

0
853
Gold and silver biscuits

देहरादून, सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार में सोने-चांदी जैसी महंगी धातु की कीमतों में बड़ी उछाल देखने को मिली। पीली धातु शुद्ध सोना में 170 रुपय तो वहीं चांदी में इस साल की सबसे बड़ी बढ़त 1200 रुपये चढ़कर प्रति किलोग्राम 38000 हजार पहुंच गई।

देहरादून सर्राफा बाजार सोमवार को खुलते ही महंगी धातु सोने में 170 रुपये की तेजी के साथ 31,790 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। जबकि गिन्नी 150 रुपये चढ़कर 25,450 प्रति आठ ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी इस वर्ष के सबसे ज्यादा यानी 1200 रुपये उच्तम स्तर चढ़कर 38,000 रुपये प्रति किलो रुपये दर्ज की गई। जबकि चांदी सिक्का दस रुपये तेजी के साथ 480 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी तोला भी दस रुपये उपर होकर 380 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया।

वहीं कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बाजारो में सोने के मजबूत रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली में उछाल से यहां कीमतों में तेजी आई है। वहीं औद्योग‍िक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से मांग बढ़ने के कारण सबसे उच्चतम स्तर की चांदी में आज 1200 रुपये की तेजी देखने को मिली है।

सर्राफा मंडल के मीडिया सचिव डा. देवेन्द्र ढ़ल्ला ने बताया कि चांदी की कीमतों में साल की सबसे बड़ी बढ़त है। पिछले कई दिनों से चांदी टूट रहा था लेकिन आज चांदी में तेजी दर्ज की गई जो साल की अधिकतम बढ़त मानी जा रही है। इस वर्ष चांदी बढ़ा है लेकिन 1000 रुपये के आसपास ही रहा।

देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव:
24 कैरेट : 31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) -: 25,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी :25,450 रुपये प्रति आठ ग्राम
चांदी : 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का : 480 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी : 380 रुपये प्रति तोला