छात्रों ने लगाया जाम, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

0
335
गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर चल रहे धरने का समर्थन करते हुए गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर काॅलेज के सामने चक्का जाम कर दिया। छात्र बीच सड़क पर ही बैठ गये। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर चार दिनों से चल रहे आंदोलन का प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। इससे आक्रोशित होकर छात्रों ने आज चक्का जाम कर दिया। इस चक्का जाम को खुलवाने में प्रशासन और पुलिस के पसीने छूट गये। काफी समझाने के बाद छात्रों ने जाम खोला।
गत सोमवार से छात्र संघ के पदाधिकारी महाविद्यालय की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना दे रहे हैं। प्रशासन ने जब गुरुवार तक अतिक्रमण हटाये जाने की दिशा में कोई पहल नहीं की तो छात्रों ने आक्रोश में आकर गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर काॅलेज गेट के सामने सड़क पर बैठ जाम लगा दिया। जिससे गोपेश्वर, चमोली आने-जाने वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना पर एसडीएम चमोली बुशरा अंसारी पुलिस फोर्स के साथ महाविद्यालय पहुंचीं। जहां पर उन्होंने छात्रों को सझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। इस पर एसडीएम ने शुक्रवार को भूमि का चिह्नीकरण अतिक्रमण हटाये जाने का आश्वासन दिया। एक घंटे तक चले जाम को खुलवाने के लिए पुलिस व प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। छात्रों ने कहा कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद आक्रोशित छात्र मान गए। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनूप नेगी, संदीप नेगी, सूर्यप्रकाश पुरोहित आदि शामिल थे।