कोराना वायरस: इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के वीजा निरस्त

0
497

नई दिल्ली,  भारत ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों से जुड़े सभी प्रकार के वीजा निरस्त कर दिए हैं। इसके अलावा इन देशों की 1 फरवरी के बाद यात्रा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक के भी वीजा निरस्त कर दिए गए हैं।

हाल ही में इटली से लौटे एक दिल्लीवासी में वायरस पाया गया है और राजस्थान में भी एक इटली के नागरिक में इसका संक्रमण मिला है। इसी के मद्देनजर पहले से ही चीन के नागरिकों का वीजा निरस्त किया जा चुका है। अब केवल विशेष परिस्थिति में ही भारतीय दूतावास और उच्चायोग के माध्यम से वीजा जारी किए जायेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इन चार देशों के राजनयिकों, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय निकायों के अधिकारियों, ओसीआई कार्डधारकों और विमान चालक दल सदस्यों को भारत में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध से छूट दी जाएगी लेकिन उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। इसके अलावा सभी विदेशी यात्रियों को भारत आने पर अपनी यात्रा संबंधित जानकारी साझा करनी होगी।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वालों सभी यात्रियों (विदेशी और भारतीय) को मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

भारतीय नागरिकों को चीन, ईरान, कोरिया और इटली की यात्रा नहीं करने और अन्य कोरोना वायरस प्रभावित देशों की गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।