तीर्थयात्रियों को राज्य में आने का आह्वान कर व्यवस्था करना भूली सरकार

0
411
jam, traffic, vehicles, halt

गोपेश्वर,  राज्य में चारधाम की यात्रा चरम पर है, लेकिन चारधाम यात्रा मार्गों पर शासन और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं। जिससे राज्य के पर्यटन और तीर्थाटन की छवि प्रभावित हो रही है। यह बात कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने पत्रकारों से वार्ता में कहीं।

मैखुरी ने कहा कि, “यात्रियों और पर्यटकों को उत्तराखंड आने का आहवान कर सरकार उचित व्यवस्थाएं करना भूल गई। परिणाम चारधाम यात्रा के पीक पर पहुंचते ही अव्यवस्थाएं हावी हो गई। सड़क से लेकर यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने और दर्शन तक को लेकर बाहरी राज्यों से आ रहे तीर्थयात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।” 

उन्होंने कहा कि, “यात्रा मार्गों पर जाम से यात्रियों का शिडयूल बिगड़ रहा है। जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं सड़कों पर लग रहे जाम से तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में लाचार दिखाई दे रही है। सरकार से समय रहते हुए व्यवस्था को दुररुस्त करने की मांग की। यदि शीघ्र व्यवस्थाएं सामान्य नहीं होती तो राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन की छवि पर इसका खासा दुष्प्रभाव पड़ेगा।”