ऋषिकेश,नगर में अपने समाज सेवा के दायरे को आगे बढ़ाते हुए इनरव्हील क्लब ने शहर की निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग करने का निर्णय लिया है। इसी कार्यक्रम अंतर्गत क्लब की ओर से एक निर्धन परिवार की बेटी के परिजनों को विवाह उपरांत प्रयोग होने वाले तमाम आवश्यक साजो सामान के साथ साथ 2100 रुपये की धनराशि भेंट की।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेखा गर्ग ने बताया कि क्लब सदस्यों को पता लगा था कि एक निर्धन परिवार की बेटी के विवाह में परिवार को आवश्यक सामानों की खरीदारी में आर्थिक दिक्कत महसूस हो रही है। सूचना मिलते ही तमाम सदस्यों ने धनराशि एकत्रित की और युवती की मां को नगद धनराशि के साथ कन्या के विवाह के लिए कपड़े, रसोई के बर्तन, श्रंगार सामग्री आदि भेंट किए।
इस अवसर पर सचिव सलोनी गोयल, गीता धीर, प्रवीण मलिक, स्नेह जैन, वर्षा खन्ना, आरती अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, रुचि सिंघल, ऋतु असूजा एवं रश्मि अग्रवाल आदि मोजूद रही।
                




















































