शिक्षा मंत्री के बेटे सहित बीस छात्रों पर निरोधात्मक कार्यवाही

0
507
Crime,Loot
Representative Image

रुद्रपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फायरिंग की घटना के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर पांडेय समेत 20 छात्रों पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। वहीं तीन छात्र नेताओं पर भी कार्रवाई की गई है।

कोतवाल वीडी उनियाल ने बताया कि पहाड़पुर निवासी मनदीप खैरा पुत्र सुखदेव सिंह, स्वार रामपुर निवासी नवदीप सिंह उर्फ नवी पुत्र मोहन सिंह और मुड़िया निवासी सावेज पुत्र शाकिर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जबकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय, नरेश शाह, विक्रमजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, सतपाल सिंह, गुलजार सिंह, तेजेंदर सिंह, नवजोत सिंह, गुरदेव सिंह, रक्षपाल सिंह तथा उमेश पासी, रंजीत शेरगिल, रजत भंडारी, रोशन पटेल, प्रदीप यादव, सुरजीत सिंह उर्फ सीता, अजमेर मण्ड, सोनू मण्डल, रणजीत गिल उर्फ गित्ता, अमन बंसल को 107-116 में निरुद्ध किया गया है।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक छात्रसंघ चुनाव करवाना उनका उद्देश्य है, यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा, किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री के पुत्र के साथ उनके निजी सचिव नरेश शाह ने कॉलेज में जमकर हंगामा काटा था।