फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त

0
702

पेरिस,  भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत के हार के साथ ही फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

महिला एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में सिंधु को सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की हि बिंगजियाओ ने शिकस्त दी। बिंगजियाओ ने सिंधु को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13,21-16 से शिकस्त दी। इससे पहले सिंधु ने जापान की सायाका सातो को 21-17, 21-16 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।

वहीं पुरूष एकल वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में श्रीकांत को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान के केंतो मोमोता ने शिकस्त दी। मोमोता ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में श्रीकांत को सीधे सेटों में 21-16,21-19 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले साइना नेहवाल भी क्वार्टरफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। साइना को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर वन खिलाड़ी ताइ जु यिंग ने 20-22, 11-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

भारतीय उम्मीद अब पुरुष युगल में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी है। जिनका सामना क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडोन और केविन संजाया सुकामुल्जो की जोड़ी से होगा।