कुम्भ मेले के लिए होगा इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का गठन

0
426
कुंभ
FILE
हरिद्वार, कुम्भ मेला 2021, हरिद्वार के सफल एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का गठन किया जायेगा। इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का गठन मेलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में होगा।
इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अन्य सदस्य पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला 2021, संजय गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून, वरिष्ठ सलाहाकार तकनीकी देहरादून होंगे।  यह समिति स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रोक्योरमेंट टीम से डीपीआर तैयार कराते हुए इसका परीक्षण करेगी।
देहरादून में निर्मित इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से, प्रस्तावित कुम्भ मेला के लिए बनाये जाने वाले इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का यथा सम्भव इंटीग्रेशन किया जायेगा।
कुम्भ मेला 2021 में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को लेकर, घाट विस्तार के लिए सिंचाई विभाग की भूमि चिन्हित और आसपास के निजी भूमि का भी आंकलन कर आवश्यकता के अनुसार भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करने की बात अधिकारियों को कही।
रावत ने कहा कि, “महाकुंभ मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन  को लेकर हरकी पैड़ी स्थिति कांगड़ा घाट, महिला घाट का विस्तार किया जाएगा। घाट विस्तारीकरण के लिये सिंचाई भूमि के अतिरिक्त आवश्यक निजी भूमि के मुआवजा का भी प्रावधान किया जाएगा।”