देहरादून में झमाझम बारिश से सड़क धसी, पेड़ गिरने से एक घायल

0
634

देहरादून, राजधानी देहरादून में बुधवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। जिससे सड़कें लबालब हो गईं। बारिश से बिंदाल और रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया। बरिश के चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कही पेड़ गिरने तो कहीं पुस्ता ढहने खबरें आती रही। बारिश के दौरान जगह-जगह सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये। वहीं मौसम विभाग ने एक और दो सितम्बर को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दोपहर में हुई तेज बारिश के कारण थाना पटेल नगर क्षेत्र में हरिद्वार बाईपास रोड, कारगी चौक के पास बनी पुलिया के पास सड़क के एक तरफ का पुश्ता ढह गया। इस कारण सड़क धंस गयी। यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। सड़क के एक तरफ का हिस्सा ढहने के कारण भारी वाहनों को डाइवर्ट कर अन्य मार्गों से भेजा जा रहा है। मौके पर एक तरफ का यातायात रोककर वाहनों की आवाजाही की जा रही है।

वहीं थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बुद्धा चौक तथा लैंसडौन चौक के मध्य भारी बारिश के कारण एक पेड़ सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति फरीद खान (40) पुत्र हाजी सईद खान, निवासी लक्खीबाग को तत्काल उपचार के लिए पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड तथा पुलिस की टीम ने अत्याधुनिक औजारों की मदद से पेड़ को काट कर हटाया और यातायात व्यवस्था को सुचारु करा दिया है।

भारी बरसात के कारण थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत चौकी आईटी पार्क के पास सड़क पर तेज गति से बह रहे पानी में एक वाहन फंस गया। जिस पर एक महिला और पुरुष सवार थे। चौकी आईटी पार्क पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को वाहन से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

वहीं मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के अनुसार गुरूवार और शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार यानी एक और दो सितम्बर को प्रदेश में कहीं-कहीं विशेषकर नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी तथा देहरादून जनपदों में भारी बारिश के आसार है। जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।