नशा मुक्ति दल के सदस्यों ने गंगा घाट से पकड़ी शराब व अफीम

0
902
हरिद्वार,  मां गंगा जागृति सेवा दल के नशा मुक्ति अभियान के तहत भारी मात्रा में को शराब पकड़ी। अभियान बिरला घाट, हनुमान घाट, ललतारौ पुल, गणेश घाट, रोड़ी बेलवाला पार्किंग, विष्णु घाट पर चलाया गया। जिसमें सेवकों ने सफाई के साथ-साथ घाट पर खुलेआम बिक रही शराब और अफीम गांजा भारी मात्रा में पकड़ा।
जिसमें 250 शराब की बोतल और 300 अफीम गांजे की पुड़िया पकड़ी है। सेवकों ने वहां पर शराब पीते हुए लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। जिसमें कुछ युवक भागने में कामयाब रहे। साथ ही शराब और अफीम बेचते हुए दो युवकों को पकड़ा जिसमें से एक युवक भागने की कोशिश में दल के सदस्य के साथ हाथापाई और मारपीट की। दल का सदस्य कमल शर्मा घायल हो गया। टीम के अध्यक्ष अजय जोशी और संरक्षक अनुज वालिया ने कहा कि गंगा घाट पर इस तरह खुलेआम शराब और अफीम का बिकना बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है। पुलिस को इस तरह के गलत कामों को करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
उपाध्यक्ष अरुण सैनी और पवन प्रजापति ने कहा कि, “पिछले रविवार को भी टीम ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी तथा पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। कहा कि हरिद्वार जैसी पवित्र नगरी में इतनी भारी मात्रा में शराब कैसे आ रही है जबकि हरिद्वार शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है। पुलिस को जल्दी इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने चाहिए। नशे का सामान बेचने वालों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।”
नशा मुक्ति अभियान में मुख्य रूप से अनुज अंथवाल, राजू कश्यप, अमित कश्यप, अजय सोदी, कमल शर्मा, अंकित प्रजापति, अमित मुल्तानिया, अंकुश आदि मौजूद रहे।