‘सुपर 30’  से मैंने बहुत कुछ सीखा : ऋतिक 

0
398
पटना,  अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे ऋतिक रौशन की एक झलक पाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर उनके हजारों फैंस बेताब दिखे। यहां ऋतिक रौशन के स्वागत के लिए गणितज्ञ आनंद कुमार खुद मौजूद थे। होटल मौर्या में फिल्म के प्रोमोशन के लिए आयोजित कार्यक्रम में ऋतिक ने सुपर 30 के रीयल लाइफ हीरो आनंद कुमार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शॉल पहनाकर सम्मानित किया और पैर छूकर आशिर्वाद लिया। इस बीच आनंद ने उन्हें गले से लगा  लिया।
ऋतिक रौशन ने कहा कि, “‘सुपर 30’ की जर्नी लम्बी रही। मैं बहुत खुशकिस्मत  हूं कि इस जर्नी में मुझे आनंद सर से मिलने और उन्हें जानने का अवसर मिला, मैं खुश हूं कि मैं आज पटना में हूं, पटना के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है। इस फिल्म से मैंने बहुत कुछ सीखा है जो मेरी  जिंदगी के आखिर दिन तक मेरे जहन  में रहेगा।”
गणितज्ञ आनंद ने कहा कि, “मैं गुरु पूर्णिमा पर महावीर और चाणक्य जैसे गुरुओं की धरती पर ऋतिक का स्वागत करता हूं,  मैं ऋतिक के अभिनय का कायल  हो गया हूं। किसी एक्टर का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि बहुत से बड़े एक्टर मेरा किरदार निभाना चाहते थे लेकिन ऋतिक ने पूरी तरह एक टीचर के रूप में मेरी भूमिका निभायी है। उनके इस फिल्म में अभिनय का डंका  पूरी  दुनिया में बज रहा है। सभी का कहना है कि आनंद और रितिक में कोई फर्क नहीं दिखता।”
इससे पहले आनंद के साथ रितिक रौशन ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि 16 जुलाई से राज्य के सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म को करमुक्त कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर लिए गए इस निर्णय से राज्य के आम छात्र फिल्म देखने को प्रेरित होंगे। बता दें कि ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को रिलीज़  होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक 43 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। बिहार में सुपर-30 फिल्म पूरी तरह टैक्स फ्री कर दी गई है।