उत्तराखंड: हिमालय की छटा इस साल मनमोहक नहीं

0
462
हिमालय
नैनीताल के हिमालय दर्शन प्वाइंट सहित किलबरी रोड एवं नैना पीक चोटी, स्नो व्यू व टिफिन टॉप आदि से गढ़वाल मंडल के बंदरपूंछ से लेकर नेपाल की एपी शृंखला की चोटियों तक करीब 360 किलोमीटर लंबी पर्वत शृंखला की चोटियों के दर्शन होते हैं। नगाधिराज-पर्वतराज कहे जाने वाले हिमालय की इतनी लंबी शृंखला देश में कम ही स्थानों से दिखाई देती है।
अक्टूबर से दिसम्बर और मार्च-अप्रैल का मौसम हिमालय के नजारे देखने के लिए बेहतरीन होता है। इस कारण इस मौसम में सरोवनगरी में आने वाले सैलानियों के साथ ही नगरवासी भी यहां से हिमालय के नजारे देखने के लिए आते हैं। इस साल लोगों को हिमालय के नजारे देखने में थोड़ी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए कि एक ओर तो हिमालय पर अभी अच्छी बर्फबारी न होने से चोटियां बर्फ से खाली और काली नजर आ रही हैं।
दूसरे, हिमालय की चोटियों पर पिछले लंबे समय से सुबह से ही घने बादल छा रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के रूप में बरस नहीं पा रहे हैं। इस कारण हिमालय की चोटियां एक ओर काली व ऊपर से बादलों से ढकी हुई नजर आ रही हैं। इसका कारण स्थानीय कारोबारी मौसम परिवर्तन मान रहे हैं और मायूस हैं। फिर भी पहली बार हिमालय का नजारा लेने आ रहे सैलानी हिमालय के नजारे लेकर आनंदित हो रहे हैं।