ऋषिकेश। तीर्थनगरी के विभिन्न क्षेत्रों मे लोगों के घरों से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन लोगों के लिए टेंशन बनी हुई है। शहर की मलिन बस्तियों मे स्थिति और भयावह है।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में मकानों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारों की वजह से लोग अपने ही मकानों की छतों पर नहीं जा पा रहे हैं। इससे हादसों की आशंका रहती है, वहीं विभाग लगातार शिकायतों के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं नहीं दे रहा है। इस गम्भीर समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों से मिलकर आवाज उठा चुके हैं। मायाकुंड क्षेत्र में रहने वाली पूनम ने बताया कि हाइटेंशन तार के कारण उनके घर की बालकनी मे जाने से भी उन्हें डर लगता है। बालकनी से छूकर हाईटेंशन वायर गुजर रही हैं। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ उसमें पलास्टिक का पाइप चढा दिया गया है। उनके बच्चे भी बालकनी मे जाते हुए सहमे से रहते हैं।ह उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों से कई बार हाईटेंशन तार को हटाने की मांग कर चुके हैं, मगर अधिकारियों की उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे हर समय उनके परिवार के सदस्य भयभीत रहते हैं।





















































