हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार ने पानी के बकाया बिल को एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज माफ करने का फैसला किया है। इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। राज्य के जल संसाधन मंत्री प्रकाश पंत ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्री पंत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि योजना की शुरुआत हरिद्वार से की जाएगी। 01 से 30 जनवरी तक हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर पानी के बकाया बिल जमा कराए जाएंगे। सरचार्ज माफ करने के लिए पहले हरिद्वार को चुना गया है और धीरे-धीरे इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में पानी के बकाया बिल पर लगने वाले सरचार्ज को लेकर पहले से विरोध हो रहा था।