डोईवाला- उत्तराखंड के हायर सेंटर हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कोरोना वायरस को लेकर विशेष अलर्ट किया गया है। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है। इसमें वैंटिलटेर की सुविधा भी मौजूद रहेगी।
हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से हॉस्पिटल में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया गया है। जरूरत के मुताबिक इसमें बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा सकती है। उपचिकित्सा अधीक्षक रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ.आरएस सैनी ने बताया कि आइसोलेशन वॉर्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वार्ड में मास्क, दस्ताने की व्यवस्था कर दी गई है। डॉ.सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोग बेवजह घबराएं नहीं।
वैंटिलेटर युक्त है आइसोलेशन वॉर्ड
हिमालयन हॉस्पिटल के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरएस सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे देखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में आइसोलन वॉर्ड बनाया गया है,वार्ड वैंटिलेटर युक्त सुविधा मौजूद रहेगी।
हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से जागरुकता अभियान
कोरोना के खतरे को देखते हुए हॉस्पिटल की ओर से जागरुकता अभियान भी शुरू किया गया है। पैंपलेट के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव की जानकारी दी जा रही है।
हिमालयन हॉस्पिटल में डेस्क
हिमालयन हॉस्पिटल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ हेल्प डेस्क शुरू की गई। हॉस्पिटल रिसेप्शन में जनसंपर्क अधिकारी 24 घंटे तैनात हैं। मरीज व तीमारदार इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।
हिमालयन हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय बैठक
शनिवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमायलयन हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। इसमें उपचिकित्सा अधीक्षक रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ.आरएस सैनी, जनरल मेडिसिन से डॉ.रेशमा कौशिक, पल्मोनरी मेडिसिन से डॉ.ऱाखी खंडूरी, कार्डियो क्रिटिकल केयर विभाग से डॉ.बीना अस्थाना व डॉ.सोनिका अग्रवाल, माइक्रो से डॉ.गरिमा मित्तल, इमरजेंसी से डॉ.अल्पा गुप्ता सहित नर्सिंग सुपरिटेंडेंट उपमा जॉर्ज मौजूद रही।
 
                





















































